1 of 1
अलवर के लक्ष्मणगढ में बड़ा हादसा : बोरिंग की झिरी में गिरा 5 साल का मासूम, बचाव कार्य जारी
khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मई 2024 1:05 PM
अलवर। मंगलवा को अलवर के लक्ष्मणगढ में कनवाड़ा मोड़ के समीप एक 5 साल का मासूम बोरिंग की झिरी में गिर गया। सूचना पर SDM महोकम सिंह सिनसिनवार और DSP कैलाश जिन्दल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लागों और प्रशासन के प्रयास से बालक को निकालने के जतन किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसा मंगलवार सुबह अलवर के लक्ष्मणगढ में कनवाड़ा मोड़ के समीप एक 5 वर्षीय बालक नहाते समय फिसल गया और 40 गहरी बोरिंग की झिरी में गिर गया, जो कि 20 फीट पर जाकर अटक गया। लोगाें ने बताया कि बारिश के पानी और सिंचाई के पानी की वजह से और जमीन धंसने से करीब 40 फीट गहरी झिरी बन गई थी। बालक नहा रहा था कि उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झिरी में जा गिरा और 20 फीट पर जाकर अटक गया।
घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर बालक को झिरी से निकालने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन तक सूचना पहुंंचने के बाद SDM महोकम सिंह सिनसिनवार व DSP कैलाश जिन्दल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर मेडिकल की टीम और जेसीबी को भी बुलाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगाें और प्रशासन की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और जेसीबी से खुदाई जारी है। मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद हैं और भगवान से दुआ कर रहे हैं कि मासूम सकुशल झिरी से बाहर आ जाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे