1 of 1
बारां जिले के भंवरगढ़ में निकली सबसे विशाल कावड़ यात्रा, 1501 कावड़ियों ने किया महा अभिषेक
khaskhabar.com : सोमवार, 12 अगस्त 2024 5:37 PM
बारां। जिले के भंवरगढ़ कस्बे में एक अनोखी और विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 1501 कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का महा अभिषेक किया। यह यात्रा कस्बे के प्राचीन सतनाम बाग में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची, जहां सीताबाड़ी के पवित्र कुंडों से भरकर लाए गए जल से अभिषेक किया गया।
कावड़ यात्रा का आयोजन पिछले एक हफ्ते से जोर-शोर से किया जा रहा था। रविवार की रात, कावड़ियों का दल बस, ट्रैक्टर ट्रॉली, और निजी वाहनों से सीताबाड़ी पहुंचा। वहां स्थानीय समाजसेवियों ने सभी कावड़ियों के लिए भोजन का आयोजन किया। सुबह 5 बजे, स्नान और ध्यान के बाद, कावड़ियों ने पवित्र जल से कावड़ भरकर, डीजे और बाजों के साथ यात्रा का आरंभ किया।
केलवाड़ा कस्बे से गुजरते हुए, कावड़ यात्रा का कई स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भंवरगढ़ कस्बे की सीमा में प्रवेश करते ही, स्वास्तिक ढाबे पर कावड़ियों का गर्म दूध से स्वागत किया गया। यात्रा में आठ डीजे थे, और भगवान भोलेनाथ की सवारी के साथ-साथ माता पार्वती और भोलेनाथ की झांकी निकाली गई।
मुख्य कार्यक्रम सतनाम बाग स्थित कमलेश्वर महादेव के मंदिर पर संपन्न हुआ, जहां पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का महा अभिषेक हुआ। इसके बाद माह अनुष्ठान और महाप्रसादी का वितरण हुआ। इस दौरान, कावड़ियों के साथ-साथ कस्बे के स्त्री-पुरुष और बच्चों ने भजनों पर नृत्य किया, जिससे यात्रा में भक्तिमय माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे