1 of 1
कुख्यात तस्कर ओम प्रकाश को भगाने का आरोपी कोशलराम गैंग का सदस्य गिरफ्तार
khaskhabar.com: शनिवार, 24 जून 2023 2:36 PM
बाड़मेर । महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शाहदा कोर्ट से पेशी के दौरान थाना शाहदा पुलिस की हिरासत से कुख्यात तस्कर ओमाराम उर्फ ओम प्रकाश को कोर्ट परिसर से भगाने के मामले में जिले की बायतु थाना पुलिस की टीम ने कौशला राम गैंग के एक सदस्य को भोजासर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, आरोपी यहां एक शादी समारोह में आया हुआ था।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि एसएचओ बायतु बलदेव राम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शाहदा जिला नंदुरबार की पुलिस हिरासत से ओमप्रकाश जाट निवासी भोजासर थाना बायतु को भगाने वाली गैंग का सदस्य हेमा उर्फ हेमरत्न जाट पुत्र कमलेश निवासी भोजासर अपने गांव में एक शादी समारोह में आया हुआ है। सूचना पर एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह और सीओ गुमनाराम के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
एसएचओ बायतु बलदेव राम के नेतृत्व में गठित की गई अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर घेराबंदी कर आरोपी हेमाराम उर्फ हेमरत्न को दस्तयाब किया। आरोपी के पास से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो वाहन चोरी के संदेह में जब्त की गई, जिसके इंजन व चेचिस नंबर घिसे हुए हैं।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही हूं। इस पर पहले भी चोरी और मारपीट के दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे