1 of 1
भरतपुर: इलेक्ट्रिक दुकान से 9 लाख का तांबे का तार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
khaskhabar.com : गुरुवार, 30 जनवरी 2025 2:27 PM
भरतपुर। शहर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक इलेक्ट्रिक दुकान को निशाना बनाकर करीब 9 लाख रुपये के तांबे के तार पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीन चोर दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना छोंकरवाड़ा कलां स्थित गंगा इलेक्ट्रिक की है। दुकान मालिक पूरन सिंह धाकड़ ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन सुबह जब लौटे तो दुकान की शटर टूटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो 600 किलो पुराना और 220 किलो नया तांबे का तार चोरी हो चुका था।
शक होने पर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो तीन चोर दुकान के अंदर चोरी करते नजर आए। इसके बाद दुकान मालिक ने तुरंत घटना की शिकायत खेड़ली मोड़ थाना पुलिस को दी।
चोरी की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और इलाके में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
भरतपुर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर पुलिस सख्त नजर रखे हुए है। इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे