1 of 1
सीता बंजारा हत्याकांड का राजफाश, आरोपी गिरफ्तार
khaskhabar.com : शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 8:16 PM
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा हलेड़ मार्ग स्थित प्रियदर्शनी नगर में हुई सीता बंजारा की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए आरोपी सौहेब मोहम्मद सिलावट पुत्र जमील मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती जगजीवन नगर कावंाखेड़ा थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आरोपी ने मृतका सीमा पत्नी गोरू बंजारा उम्र 35 निवासी बंजारा बस्ती पटेल नगर थाना प्रताप नगर को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर राजस्थान आवासन मंडल के प्रियदर्शनी नगर में स्थित खंडहरनुमा क्वार्टर में ले गया। वहा दोनो ने बैठकर पहले शराब पी। उसके बाद मृतका सीमा के गले में व कान में पहनी हुई आर्टिफिशल ज्वैलरी को असली समझकर लूटकर ले जाने के उद्देश्य से उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे सीमा की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने लाश को बाथरूम में पटक कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पहचान घटना स्थल एवं रास्ते मे लगे सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे से पहचान की गई।
घटना का राजफाश करने में प्रताप नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा,सायबर सेल के सउनि आशीष कुमार,सुभाष नगर थाना के सउनि नरेश कुमार,हेड कांस्टेबल सुनिल कुमार सदर,सत्यनारायण सायबर सेल,अशोक कड़वा हमीरगढ़,उषा राम मंगरोप,रोहिताश सदर,कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह सदर,भंवर सिंह सदर,सुरेश सदर,निहार सुभाष नगर,कमल किशोर सदर,सचदेव सदर,आखाराम सदर,रोहित सदर,महेश सदर,मोतीलाल सदर,नरेन्द्र सदर एवं सुनील सदर थाने का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे