बीकानेर। बीकानेर ज़िले में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद ट्रांसफ़र और रिलीव के आदेश के बावजूद ज़िला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की शह पर सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी के करीबी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य को स्वीप जैसी गतिविधियों में लगाया हुआ है। स्थानीय लोगों ने आचार्य पर चुनाव कार्यों में पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीकानेर के जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य का 14 सितंबर 2023 को बीकानेर से बाड़मेर और 5 अक्टूबर को बाड़मेर से जयपुर ट्रांसफ़र हो गया था। ट्रांसफ़र ऑर्डर में ही रिलीव होने के निर्देश भी थे। इसके बावजूद ज़िला कलेक्टर कलाल ने उन्हें अवैध रूप से विधानसभा चुनाव स्वीप कार्यों में लगा रखा है। जबकि आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक उन्हें तुरंत रिलीव कर दिया जाना चाहिए था।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'आप-दा' से कम नहीं दिल्ली सरकार, भाजपी ही करेगी सपने साकार : पीएम मोदी
विनोद कांबली की कहानी : दर्द, संघर्ष और उम्मीद की दास्तान
रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, भड़की कांग्रेस
Daily Horoscope