1 of 1
बूंदी : किराना व्यापारी के घर चोरों का बड़ा हाथ साफ, लाखों का माल और नकदी उड़ाई
khaskhabar.com : गुरुवार, 02 जनवरी 2025 3:36 PM
बूंदी। बूंदी जिले के दुगारी गांव में एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। किराना व्यापारी ओम जैन के घर पर अज्ञात चोरों ने मुखोटा पहनकर 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। परिवार धार्मिक यात्रा पर गया हुआ था, और इसी दौरान चोरों ने शातिराना तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित व्यापारी के भाई दिनेश जैन ने बताया कि ओम जैन ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। रात को 12 बजे तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात 2 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड बंद हो गई। भरतपुर में पढ़ाई कर रहे उनके बेटे ने कैमरे चेक किए, तो उसमें चोर मुखोटा लगाकर घर में घुसते और ताले तोड़ते नजर आए।
चोरी की जानकारी मिलते ही दिनेश घर पहुंचे, तो ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी से लाखों का सोना-चांदी और नकदी गायब थी।
ओम जैन अपने परिवार के साथ 1 जनवरी को चावलेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय भारी कोहरे के कारण दुर्घटना के डर से आवां गांव में रुक गए। इस दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें चोरों को मुखोटा लगाकर घर में दाखिल होते देखा गया।
इस वारदात ने नैनवा थाना क्षेत्र की पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की गश्त के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, जो सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है।
इस चोरी की वारदात ने इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस बड़ी चोरी का खुलासा कब तक कर पाती है और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने में कितनी सफल होती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे