1 of 1
चूरू में शहरी अमृत मिशन के तहत 21 करोड़ 11 लाख के कार्यों का शिलान्यास
khaskhabar.com : रविवार, 03 सितम्बर 2017 11:52 PM
जयपुर/चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि अमृत मिशन के तहत शहरी जल योजनान्तर्गत उच्च जलाशयों का निर्माण होने से चूरू शहर में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होने के साथ ही शहरवासियों को फ्लोराइडयुक्त बीमारियों से सदैव छुटकारा मिल सकेगा। राठौड़ रविवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित शेखावत कॉलोनी में अमृत मिशन के तहत 21 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए की लागत से शहरी जल योजनान्तर्गत उच्च जलाशय का शिलान्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत चूरू शहर में कलेक्ट्रेट, हाउसिंग बोर्ड एवं डीटीओ क्षेत्र में तीन उच्च जलाशयों का निर्माण कर शहर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। अमृत मिशन के तहत चूरू शहर में 133 नलकूपों को ऑटो माइजेशन स्काडा से जोड़ा जाएगा तथा सभी पम्प हाउस, फिल्टर हाउस, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशयों का ऑटोमाइजेशन स्काडा के माध्यम से करने के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च जलाशयों के निर्माण के बाद आगामी 7 वर्षों तक कार्यकारी एजेंसी द्वारा रख-रखाव के कार्य किए जाएंगे।
पंचायती राज मंत्री ने आमजन से कहा कि वे जल के महत्व को जीवन में अंगीकार कर जल बचत, संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के लिए संवेदनशीलता बरते ताकि आगामी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने निवासियों की मांग पर आयकर भवन से करणी माता मंदिर तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में गत तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रही है। सभापति विजय कुमार शर्मा ने चूरू शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अमृत योजना के तहत उच्च जलाशयों का निर्माण होने से शहर की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता (पेयजल) मनीष बेनीवाल ने कहा कि योजनान्तर्गत शहर में बनने वाले तीनों उच्च जलाशयों का निर्माण निर्धारित समय में पूर्व में ही पूर्ण कर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के प्रयास किये जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता (पेयजल) अशोक जैन, पेयजल अभियंतागण, उप सभापति अनवर थीम, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, विक्रमसिंह कोटवाद, सीताराम लुगरिया, हेमसिंह शेखावत, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे