दौसा। जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार रात नहन्या का तिबारा इलाके में एक बाजरे के खेत पर नजदीकी पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे मय दो कारतूस, एक लोहे का सरिया, तीन लाठी व दो चोरी की बाइक बरामद की है।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस ने डीग जिले के थाना नगर निवासी आरोपी विष्णु मीना पुत्र जयकरण (20), जगवीर उर्फ जीतू मीना पुत्र जयकरण (24) और बंटी मीना पुत्र वीर सिंह (19), थाना सूरौठ जिला करौली निवासी कुलदीप जाट पुत्र राजेंद्र (21) व शुभम जाट पुत्र राम किशोर (20) तथा भरतपुर जिले के थाना हलेना निवासी यदुवीर जाट पुत्र सतवीर (19) को गिरफ्तार किया है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांदेड़ ब्लास्ट केस : 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
कांग्रेस ने हिंदुओं और सनातन को की बदनाम करने की कोशिश : बालमुकुंद आचार्य
प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ पर चादर पेश करने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, नफरत की बात करने वालों को बड़ा संदेश, ओवैसी के बयान की आलोचना
Daily Horoscope