1 of 1
दौसा: जिला अस्पताल में रैन बसेरा नहीं होने से मरीजों के परिजनों को परेशानी
khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2024 3:25 PM
दौसा। जिला अस्पताल में रैन बसेरा की व्यवस्था न होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले अस्पताल परिसर में नगर परिषद द्वारा रैन बसेरा चलाया जा रहा था, लेकिन इमरजेंसी भवन के निर्माण कार्य के कारण इसे हटा दिया गया, जिसके बाद मरीजों के परिजनों के लिए रात में ठहरने का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब परिजन अस्पताल के वार्डों के बाहर, गैलरी और बरामदों में रात गुजारने को मजबूर हैं।
रात के समय गार्डों के आते ही उन्हें भी वहां से खदेड़ दिया जाता है, जिससे ठंड में रात गुजारना और भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को लेकर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि रैन बसेरा न होने से परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही नगर परिषद को पत्र लिखा जाएगा, और अस्पताल परिसर में रैन बसेरे के लिए स्थान मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया जाएगा।
नगर परिषद की सभापति कल्पना जैमन ने कहा कि अस्पताल से पत्र मिलने के बाद रैन बसेरा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इस समय नगर परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
पार्किंग व्यवस्था में सुधार से मिली राहतवहीं, जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है। मुख्य भवन के पोर्च में रेलिंग लगाने से वाहनों का जमावड़ा अब नहीं रहता, जिससे अस्पताल आने वाले लोगों को राहत मिली है। एंबुलेंस संचालन में भी कोई रुकावट नहीं हो रही है। हालांकि, अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर अतिक्रमण के कारण यातायात में समस्या बनी रहती है। थड़ी, ठेले और ऑटो रिक्शा का जमावड़ा अस्पताल के बाहर होता है, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे