• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में बारिश के कारण जलभराव से लोगों को हो रही परेशानी

People are facing problems due to waterlogging due to rain in Dausa - Dausa News in Hindi

दौसा। जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। कॉलोनियों के रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का आवागमन ठप हो गया है। लोगों को घरों से बाहर काम पर जाने के लिए घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। नगर परिषद की ओर से पानी निकासी के कोई प्रभावी इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से विफल हो गया है।


जयपुर रोड पर राजपूत कॉलोनी के रास्ते और हाईवे के सर्विस रोड पर दो-दो फुट पानी भरा हुआ है। कॉलोनीवासियों ने पानी की निकासी की मांग को लेकर हाल ही में हाईवे को जाम कर दिया था, लेकिन नगर परिषद ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिले के 55 वार्डों में से एक दर्जन वार्डों में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। मंडी रोड, सैंथल रोड की कॉलोनियों और अयोध्या नगर, गेटोलाव रोड, लालसोट बाइपास के नीचे तथा पटरी पार की कॉलोनियों में भी पानी भर गया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है।


बारिश के कारण कई एनिकट और कच्चे बांध टूट गए हैं, जिससे तालाब लबालब हो गए हैं। पानी के तेज बहाव के कारण सड़कें कट गई हैं। मोरेल और ढूंढ नदी के संगम पर पानी का स्तर बढ़ने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय के गेटोलाव बांध भी 1 इंच तक छलक चुका है। मोरेल, सूरजपुरा और झिलमिली बांधों पर लगातार पानी की चादर चल रही है। अन्य बांधों और एनिकटों में भी पानी की आवक जारी है।


मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 65 एमएम बारिश लालसोट में दर्ज की गई है। मंडावर में 47, दौसा में 33, मोरेल और राहुवास में 11-11, लवाण और सैंथल सागर पर 9-9 एमएम बारिश हुई है। मंडावर में 47, दौसा में 33, मोरेल और राहुवास में 11-11, लवाण एवं सैंथल सागर पर 9-9 एमएम बारिश हुई है। मोरेल बांध में 30 फुट, माधोसागर में 9 फुट 10 इंच, सैंथल सागर में 11 फुट 8 इंच, कालाखो में 17 फुट 4 इंच, झिलमिली में 15 फुट 6 इंच, गेटोलाव में 8 फुट 1 इंच, रेडिया में 14 फुट 3 इंच, चांदराणा में 6 फुट, सिनौली में 7 फुट 6 इंच, जगरामपुरा में 6 फुट 4 इंच, कोट में 4 फुट 5 इंच, सिंथोली में 15 फुट 3 इंच, डिवांचली में 10 फुट 6 इंच, रामपुरा में 4 फुट 4 इंच, हरिपुरा में 6 फुट 8 इंच, महेश्वरा में 7 फुट 6 इंच, भांकरी में 6 फुट 4 इंच, नामोलाव में 6 फुट 9 इंच, सूरजपुरा में 12 फुट 10 इंच, समसपुर में 7 फुट और सिकंदरपुर व हुडला बांध में 6-6 फुट पानी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People are facing problems due to waterlogging due to rain in Dausa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: people, facing, problems, due, waterlogging, rain, dausa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved