• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हर घर तिरंगा अभियान : जय हिंद और वंदेमातरम जयघोष के साथ फहराया तिरंगा

Every home tricolor campaign: Tricolor hoisted with slogans of Jai Hind and Vande Mataram - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में शनिवार को जिलेभर में तिरंगा यात्राएं हुईं। जिलेवासियों ने हर घर तिरंगा फहराने के साथ यात्रा में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का गान किया। महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व इस यात्रा में भारत माता की जय, जय हिंद और वंदेमातरम के जयघोष से शहर राष्ट्रप्रेम में रंगा नजर आया। हर आयु वर्ग के हाथों में लहराते तिरंगों को देख राहगीरों ने भी माहौल को मोबाइल में संजोया।

जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा सुबह 9 बजे भगत सिंह सर्किल से प्रारंभ हुई। यहां विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, जिला कलेक्टर काना राम ने यात्रा का नेतृत्व किया। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना की अगुवाई में यात्रा अंडरपास होते हुए नगर परिषद उप कार्यालय पहुंची।
देशभक्ति के उल्लास में सराबोर जिलेवासियों ने कदमताल मिलाते हुए यात्रा का सफल बनाया। इसमें जिला प्रशासन के कार्मिक, सामाजिक संस्थाएं, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउट व गाइड, नेहरू युवा केंद्र, स्कूल-काॅलेज विद्यार्थी, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, राजीविका से जुड़ी महिलाएं, जिलेवासी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि सहित हर वर्ग के लोगों ने तिरंगा थामा। यात्रा में नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, डीटीओ संजीव चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज सहित जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
प्रतिज्ञा लेकर कैनवास पर लिखे मनोभावः
नगर परिषद उप कार्यालय में यात्रा का समापन हुआ। यहां राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और सदैव रक्षा के लिए प्रतिज्ञा ली गई। एडीएम श्री मीना ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ के लिए भी शपथ दिलाई। साथ ही, सभी प्रतिभागियों ने तिरंगा कैनवास पर देशभक्ति के संदेश लिखकर हस्ताक्षर किए।
जिला कलेक्टर काना राम ने जिलेवासियों से ‘हर घर तिरंगा‘ फहराने के लिए अपील की हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का महापर्व है। यह अभियान हम देश के प्रति गर्व और प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए हम मिलकर हर एक घर पर तिरंगा फहराएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Every home tricolor campaign: Tricolor hoisted with slogans of Jai Hind and Vande Mataram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, azadi ka amrit mahotsav, tricolor yatras, har ghar tiranga abhiyan, patriotic songs, independence day, bharat mata ki jai, jai hind, vande mataram, tricolors, patriotism, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved