1 of 1
प्रभारी सचिव ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
khaskhabar.com : बुधवार, 29 मई 2024 9:17 PM
- एसएनसीयू वार्ड से समय-समय पर कल्चर एवं सेंसिटिविटी सैम्पल लेने के निर्देश
- राजीव चौक के नजदीक आमजन के लिए की गई ठंडे पानी की व्यवस्था के निरीक्षण दौरान प्रभारी सचिव ने पानी पीकर जताई संतुष्टि
हनुमानगढ़। जिला प्रभारी सचिव एवं वाणिज्यिक कर विभाग आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने जिला कलेक्टर काना राम के साथ बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड से समय- समय पर कल्चर एवं सेंसिटिविटी सैम्पल लेने के निर्देश दिए। इस दौरान जंक्शन में राजीव चौक के नजदीक आमजन के पीने के लिए लगाए गए ठंडे पानी के कैम्पर से स्वयं पानी पीकर देखा तथा संतुष्टि जाहिर की।
डॉ. सुरपुर ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड यथा सर्जरी, आईसीयू, सामान्य, एसएनसीयू, प्रसुति, शिशु रोग, एमटीसी का भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। वार्ड में भर्ती सुनीता रानी प्रसुता से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनको परिवार नियोजन अपनाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त जनरल वार्ड में भर्ती सोहन लाल, वीर सिंह से भी बातचीत की तथा हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
प्रभारी सचिव डॉ. सुरपुर ने चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में लू-तापघात एवं सामान्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में आने वाले रोगी और उनके परिजनों हेतु ठण्डे पानी की व्यवस्था (प्याऊ) को भी जांचा।
निरीक्षण दौरान सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, मेडिकल ज्यूरिष्ठ डॉ. शंकरलाल सोनी, नर्सिंग अधीक्षक जगन अरोड़ा, नर्सिंग अधिकारी प्रदीप शर्मा, नर्सिंग अधिकारी वेदपाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे