1 of 1
जयपुर में बैंक खाते में सेंध लगाकर ठगे 25 हजार रुपए
khaskhabar.com : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 12:37 PM
जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में एक युवक के बैंक खाते में सेंध लगाकर साइबर ठगों ने पच्चीस हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जेपी कॉलोनी सेक्टर-4 विद्याधर नगर निवासी भरत लाल रैगर ने मामला दर्ज कराया है। सेंट्रल स्पाईन विद्याधर नगर स्थित ओबीसी बैंक शाखा में उसका खाता है। सोमवार को उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपए निकाल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला कि डेबिट कार्ड के जरिए रकम निकाली गई है। पीडि़त ने डेबिट कार्ड संभाला, तो वह उसके पास मिला। पीडि़त का कहना है कि उसने नहीं किसी से बैंक खाते संबंधी जानकारी साझा की और नहीं ओटीपी नंबर शेयर किए, उसके बाद भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे