1 of 1
सवाईमाधोपुर से 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार , 56 किलो 660 ग्राम गांजा जब्त
khaskhabar.com : शनिवार, 21 मार्च 2020 12:59 PM
जयपुर । प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए कटिबद्ध पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राईम ब्रांच) ने शनिवार सुबह सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 56 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक बाल अपचारी सहित कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्त कोरोना वायरस से बचाव
के फेस मास्क लगाकर ट्रेन में बैठे थे जिन्हें स्पेशल टीम ने रेलवे प्लेटफार्म पर धर दबोचा। गत छः माह में स्पेशल टीम ने आठ हजार किलो मादक पदार्थ जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध भगवान लाल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सवाईमाधोपुर रवाना किया गया। इस टीम ने सादा वस्त्रों में कोरोना वायरस संदिग्ध यात्रियों की जांच के बहाने सवाईमाधोपुर रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की तलाश की तो तीन युवक तीन बड़े ट्राॅली बैग लेकर ट्रेन से उतरकर छिपते दिखाई दिये जिन्हें स्थानीय जी.आर.पी. पुलिस के साथ रोककर चैक किया तो दो ट्रोली बैग में 14-14 पैकेट तथा एक ट्राॅली बैग में 13 पैकेट
गांजा मिला।
अभियुक्तों से पूछताछ कि तो बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा 1301 किलोमीटर की दूरी से पहले जैपोर (उड़ीसा) से बीना जंक्शन लेकर आये जहां से ट्रेन बदलकर सवाईमाधोपुर उतरे थे। पुलिस को गच्चा देने के लिए सवाईमाधोपुर से बस द्वारा जयपुर जाने की फिराक में थे। गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में एक बाल अपचारी सहित बरोनी, टोंक निवासी बद्री जाट (32) तथा सिरसा, चौमूं (जयपुर) निवासी विकास गढ़वाल (19) हैं। विकास चौमूं में रहकर बी.ए. भाग तृतीय की पढ़ाई कर रहा है जो वाॅलीबाॅल का खिलाड़ी है किन्तु गलत संगत में आकर स्मैक का आदी हो गया है। अपनी इस लत को
पूरी करने के लिए पैसों की व्यवस्था में मादक पदार्थों की तस्करी करने लग गये।
अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा वे जयपुर शहर सहित चौमूं से चाकसू तक छोटे-छोटे टुकड़ों में सप्लाई करने के लिए लाये थे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) ने बताया कि मामले में जी.आर.पी. थाना सवाईमाधोपुर
में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे