• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गौर्मेट स्टाइल थ्री कोर्स मेन्यू में परोसा गया ऑथेंटिक राजस्थानी क्यूज़ीन

Authentic Rajasthani cuisine served in gourmet style three course menu - Jaipur News in Hindi

- राज रासा बाय शेफ सौरभ शर्मा - भारत का पहला राजस्थानी फाइन डाइनिंग

- सेलिब्रिटी शेफ डॉ सौरभ शर्मा ने परोसा राजस्थान की धूमिल ऑथेंटिक रेसिपीज़

जयपुर। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और रसोई परंपराओं को राजसी अंदाज़ में जयपुर के फ़ूड लवर्स के लिए परोसा गया। यह नज़ारा था देश के जाने-माने सेलिब्रिटी शेफ डॉ. सौरभ शर्मा की रसोई 'राज रासा' का, जो भारत का पहला राजस्थानी फाइन डाइनिंग रेस्तरां है।

आमेर रोड स्थित इस राजसी रसोई में भव्य आयोजन के दौरान शेफ सौरभ ने अपने कुकिंग के अनुभव को मेहमानों के सामने साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत 24 न्यूज़ चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने शिरकत की। इस दौरान शेफ सौरभ शर्मा, आदित्य अग्रवाल और सु-शेफ प्रतीक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में जयपुर के कई गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत कर राजस्थान की गरिमामयी डिशेस का लुत्फ़ उठाया।

विभिन्न भूभागों की प्रसिद्ध डिशेष जोड़ थाली में बनेगा पूरा राजस्थान -


शेफ सौरभ ने बताया कि 'राज रासा' में ऑथेंटिक राजस्थानी रेसिपीज़ के साथ कोई मॉडर्न बदलाव नहीं किया जाएगा। रेगिस्तानी भूभाग, राजपूत योद्धाओं, स्थानीय समुदायों और शाही कहानियों से प्रेरित समय के साथ धूमिल हो चुकी इन रेसिपीज़ को पुनः जीवंत करने और पूरी तरह से प्रामाणिक स्वरूप में परोसने के लिए समर्पित रहेगा। ये पहली बार होगा कि ऑथेंटिक राजस्थानी खान को गौर्मेट स्टाइल में सूप, स्टार्टर, पैलेट क्लीनर, मेन कोर्स, और डेजर्ट का थ्री-कोर्स मेनू में परोसा जाएगा। इसी के साथ धीमी आंच पर पकाने, मिलेटस का अधिकतम उपयोग, देसी घी - मसालों और स्थानीय किसानों से प्राप्त सामग्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में थाली में सजी सभी डिशेष राजस्थान के विभिन्न भूभागों का प्रतिनिधित्व करेगी। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिलेट प्रमोशन स्कीम को भी राजस्थानी क्यूज़िन के ज़रिए सहयोग देने की कोशिश कर रहे हैं।

राजपुताना का आयुर्वेद समेट बनाए गए व्यंजन -

शेफ ने आगे बताया कि 2014 में राजस्थान की पाक कला पर शोध करते हुए राजघरानों की शाही कहानियों और आदिवासी समुदाय की भूली-बिसरी रेसिपीज़ को पुनर्जीवित करने का सपना देखा था। ऐसे में मरुधरा से एकत्रित की गई रेसिपीज, जैसे जयपुर रॉयल फॅमिली से चांदी के सिक्के के साथ बनाई गई चांदी की दाल, मारवाड़ राबोडी की सब्जी, जोधपुर की खास गुलाब जामुन की सब्जी, फालोदी की मुंग बादाम का हलवा, शेखावाटी का खास पांच कुटा, अंजीर मॉस, 31 मिर्च मॉस, जवार और मक्का राब आदि खास होंगे। साथ ही राजपुताना में आयुर्वेद से जुडी रेसिपीज़ जैसे मेथी किशमिश, आवला हरी मिर्च आचार, काचरी और लाल मिर्च पर सिलबट्टे पर कुटी चटनी के साथ मिस्सी रोटी, बेजड़ रोटी, कीमा बाटी आदि मुख्य होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Authentic Rajasthani cuisine served in gourmet style three course menu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: authentic, rajasthani, cuisine, served, gourmet, style, three, course, menu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved