1 of 1
नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली हेतु लगाये जा रहे है कैम्प
khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 6:59 PM
-कैम्प के तीसरे दिन में 56 लाख 55 हजार से अधिक का राजस्व किया प्राप्त
जयपुर। नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली के लिये फरवरी माह में जोनवार वार्डवाईज कैम्प आयोजित किये जा रहे है जिसकी शुरूआत 3 फरवरी से की गई। पहले दिन वार्डवार शिविर से 41 लाख 11 हजार से अधिक का राजस्व वसूल किया तथा दूसरे दिन 46 लाख 27 से अधिक का राजस्व वूसल किया गया एवं तीसरे दिन शिविर से 56 लाख 55 हजार से अधिक का राजस्व वसूल किया गया।
उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन एक या दो वार्डो के संयुक्त कैम्प रखे जा रहे है। कैम्प का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक रहेगा। कैम्प स्थल पर सम्पूर्ण राजस्व टीम व स्पैरो टीम उपस्थित रहेगे। गुरूवार को जगतपुरा जोन के वार्ड नं. 106, 107 गोल्डसुख मॉल नन्दपुरी बाईपास के पास जगतपुरा, झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 45, 48 अंलकार कॉलेज के बाहर कनकपुरा, मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 125, 129 एस 05 आदिनाथ नगर गेट नं. 2 जेडीए पार्क, मानसरोवर जोन वार्ड नं. 84, 85 द्वारका दास पुरोहित पार्क अग्रवाल फार्म, मुरलीपुरा जोन वार्ड नं. 18 सरस डेयरी प्रताप नगर चौराहा, सांगानेर जोन के वार्ड नं. 93 घनश्याम बगरेट स्टेडियम सांगानेर एवं विद्याधर नगर जोन में वार्ड नं. 23, 24 में 16 नं. बस स्टेण्ड पंजाब नेशनल बैंक पर कैम्प आयोजित किये गये।
उन्होंने बताया कि जगतपुरा जोन में 3 लाख 11 हजार 329 रूपये, झोटवाड़ा जोन में 5 लाख 46 हजार 204 रूपये, मालवीय नगर जोन में 23 लाख 04 हजार 57 रूपये, मानसरोवर जोन में 10 लाख 26 हजार 340 रूपये, मुरलीपुरा जोन में 7 लाख 52 हजार 750 रूपये, सांगानेर जोन में 3 लाख 38 हजार 234 रूपये एवं विद्याधर नगर जोन में 3 लाख 76 हजार 704 रूपये का राजस्व प्राप्त किया।
उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली हेतु 3 फरवरी से वार्डवार शिविर लगाये जा रहे है। संपतिधारक निर्धारित दिनांक से अपने वार्ड के कैम्प में उपस्थित होकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ लेकर मौके पर ही नगरीय विकास कर, गृहकर एवं विज्ञापन शुल्क जमा करा सकते है, विशेष जानकारी के लिए टोल फ्री नं. 18005728545 पर सम्पर्क कर सकते है, बकाया गृहकर की सम्पूर्ण राशि जमा कराने पर मूल गृहकर की राशि पर 50 प्रतिशत छूट तथा पेनल्टी पर 100 प्रतिशत छूट दी गयी है वर्ष 2007-2008 से 2010-11 तक के बकाया नगरीय विकास कर में ब्याज पेनल्टी पर 100 प्रतिशत छूट के साथ-साथ मूल राशि पर भी 50 प्रतिशत छूट दी गई है। वर्ष 2011-12 से 2023-24 तक बकाया नगरीय विकास कर की राशि जमा कराने पर पेनल्टी पर 100 प्रतिशत छूट दी गई है।
शुक्रवार को यहां लगेगे कैम्पः-
शुक्रवार को जगतपुरा जोन के वार्ड नं. 106, 107 गोल्डसुख मॉल नन्दपुरी बाईपास के पास जगतपुरा, झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 50, 51 श्री वन मैरिज गार्डन के बाहर सिरसी रोड़, मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 126, 130 इन्द्रा पैलेस जी.टी रोड़, मानसरोवर जोन वार्ड नं. 69, 70 14/28 के सामने पार्क स्वर्ण पथ मानसरोवर, मुरलीपुरा जोन वार्ड नं. 20 सरस डेयरी प्रताप नगर चौराहा, सांगानेर जोन के वार्ड नं. 94 तेजा जी का बाड़ा सांगानेर एवं विद्याधर नगर जोन में वार्ड नं. 23, 24 16-नं. बस स्टेण्ड पंजाब नेशनल बैंक पर कैम्प आयोजित किये जायेगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे