जयपुर। राजधानी जयपुर को पिंकसिटी, ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की मुहिम के तहत जेडीए की ओर से तीन बड़े पार्को का निर्माण किया जाएगा। इन पार्को का नाम दिया गया है बर्ड़ पार्क, बाॅटनिकल पार्क और शिप्रा पार्क। 4 सितम्बर को यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
द्रव्यवती नदी परियोजना के अंतर्गत पानीपेच सीकर रोड पर 3.68 हैक्टेयर, शिप्रा पथ मानसरोवर पर 2.95 हैक्टेयर एवं बम्बाला पुलिया के पास 2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में तीन बड़े पार्क विकसित किए जाएंगे। परियोजना क्षेत्र में विकसित होने वाले तीनों ही पार्क विशेष थीम पर आधारित होंगे।ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म जगत के स्तंभ श्याम बेनेगल का निधन : 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के काम में आई देरी तो अधिकारी होंगे सस्पेंड : नितिन गडकरी
महाकुंभ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope