जयपुर । प्रदेश के उद्योग विभाग द्वारा भारतीय शिल्प संस्थान के सहयोग से 24 जून से आयोजित शिल्प शाला के प्रति जयपुरवासियों के उत्साह को देखते हुए विभाग ने परंपरागत षिल्प कलाओं पर परिचर्चाएं आयोजित करने का भी निर्णय किया है। आयुक्त डाॅ. कृृष्णाकांत पाठक ने बताया कि परंपरागत लुत्प होते शिल्प मांड़णा, ठीकरी, आराइश, भवन स्थापित एवं वास्तु और सांझी कला आदि पर परिचर्चाएं आयोजित कर जयपुरवासियों को इन शिल्पों से रुबरु कराया जाएगा। शिल्प शाला के समंवय के लिए संयुक्त निदेशक उद्योग एसएस शाह को कोओरडिनेटर बनाया गया है।
उद्योग आयुक्त डाॅ. कृृष्णाकांत पाठक ने गुरुवार को उद्योग भवन में पांच दिवसीय शिल्प शाला के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की हस्त व शिल्पकलाओं से बच्चों, युवाओं, युवतियों और इच्छुक कलाकारों को जोड़ने के लिए शिल्प शाला का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक परंपरागत ब्लाॅक प्रिंटिंग के प्रति जयपुरवासियों का खास उत्साह देखा गया है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' होगी केंद्र में
पत्रकार मुकेश की हत्या पर सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह की पत्नी ने कहा, वह हमारे लिए एक फरिश्ता जैसे थे
अजमेर दरगाह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश की चादर: देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ
Daily Horoscope