1 of 1
हरियाली तीज पर जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री ने नगर वन में किया वृक्षारोपण, आमजन को वृक्ष लगाने की दिलाई शपथ
khaskhabar.com : बुधवार, 07 अगस्त 2024 10:36 PM
जयपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के केबिनेट मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कायलाना स्थित नगर वन में वृक्षारोपण किया। इस दौरान दिलावर ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।
वृक्षारोपण अभियान को जोधपुर ज़िले में पूरे उत्साह से चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन का भी बेहतरीन सहयोग देखने को मिल रहा है। मंत्री दिलावर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में आगे भी इसी तरह पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को राज्य सरकार निभाती रहेगी।
मुख्य कार्यकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मारवाड इन्टरनेशनल परिसर में 51 पौधे तथा नगर वन, कायलाना हाथी नहर क्षेत्र में 1251 पौधे लगाये गये ।
इस अवसर पर राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, उप वन संरक्षक मोहित गुप्ता, ब्रांड एम्बेसडर निर्मल गहलोत, सहायक वन संरक्षक मदन सिंह बोड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे