1 of 1
जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया जाएगा - भास्कर ए सावंत
khaskhabar.com : बुधवार, 11 सितम्बर 2024 10:30 PM
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य आदेश जारी किये गये है, उनकी योजना-वार मॉनिटरिंग की जाए साथ ही प्रत्येक स्तर पर समय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया जाएगा। जिससे किये जा रहे कार्यों की वास्तविक प्रगति एवं गुणवत्ता का सही ढंग से विभिन्न स्तरों पर आकलन किया जा सकें।
सावंत बुधवार को जल भवन में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे ऐसे कार्यों को चिन्हित किया जाए जिनका अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है। उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे आमजन को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाने के लिये जिन-जिन कार्य-योजना की आवश्यकता है उन्हें चिन्हित कर एजेण्डा एपेक्स कमेटी में प्रस्तुत किया जाए ताकि उन पर राज्य स्तर पर निर्णय लेकर कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों, संचालन एवं संधारण की पॉलिसी को भी अन्तिम रूप देकर एपेक्स कमेटी में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करावें।
सावंत कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही थर्ड पार्टी इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का विभागीय अधिकारियों के साथ अधिकतम उपयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं पर किये जाने वाले व्यय की मासिक गणना की जाए जिससे राज्य सरकार को प्रतिमाह खर्च की जाने वाली राशि के बारे में अवगत कराया जा सकें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत वॉटर क्वालिटी में रैंकिंग सुधारने हेतु धरातल पर अधिकतम जल नमूने लेने के निर्देश दिये।
बैठक में जल जीवन मिशन के एमडी कमर उल जमान चौधरी, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन दलीप गौड़ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे