जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम वसुन्धरा राजे ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्त्रोत पर कचरे का पृथक्कीकरण अभियान की शुरूआत की। सीएम राजे ने डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने वाले वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रंग के डस्टबिन से डालकर इस अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने ’स्वच्छ जयपुर-स्वस्थ जयपुर, स्वच्छ राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान’ का नारा देते हुए कहा कि शहर स्वच्छ होगा तो स्वस्थ होगा और पूरा राजस्थान स्वच्छ होगा तो स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि गीला कचरा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालने से कचरे का सही निस्तारण हो पाएगा और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा एक साथ मिलने से पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ता है। सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और प्रदेश की जनता तक इसका संदेश पहुंचाएं।ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदे, 8-10 लोगों की मौत की खबर, 40 से ज्यादा घायल
पुष्पक एक्सप्रेस हादसा : सीएम फडणवीस ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति ने जताया दुख
16 जनवरी की घटना के बारे में सैफ और उनके परिवार को बताना चाहिए : संजय निरुपम
Daily Horoscope