1 of 1
जल जीवन मिशन में पाइप घोटाला : PHED की साख पर गहराया संकट
khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 1:36 PM
शाहपुरा के 7 कार्यों में अनियमितताएं उजागर
जयपुर। जल जीवन मिशन के तहत पाइप आपूर्ति और वितरण में गंभीर अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे प्रोजेक्ट की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। PHED मुख्य अभियंताओं की जांच समिति द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में कई फर्मों द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र और रिकॉर्ड न होने की बात सामने आई है। फर्मों ने पाइपों के गुणवत्ता प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे सामग्री रजिस्टर, साइट ऑर्डर बुक, साइट लैब रिकॉर्ड आदि प्रस्तुत नहीं किए, फिर भी पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया।
3rd पार्टी सत्यापन एजेंसियों पर सवालपरियोजना के सत्यापन के लिए नियुक्त एजेंसियों पर भी सवाल उठे हैं। पाइपों की गुणवत्ता जांचने पर कई जगहों पर डीआई और एचडीपीई पाइप मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। इससे विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल खड़ा हुआ है, क्योंकि पाइप की कमी होते हुए भी पूरी भुगतान राशि का दावा कर लिया गया है।
AMRUT 2.0 पर संकट के बादल इस घोटाले का असर आगामी AMRUT 2.0 परियोजना पर भी पड़ सकता है। यदि जल जीवन मिशन में इस प्रकार की अनियमितताएं हो सकती हैं, तो क्या आने वाली परियोजनाएं भी ऐसे घोटालों की शिकार होंगी?
PHED की विश्वसनीयता पर प्रश्नइस घोटाले से PHED की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। विभाग में जवाबदेही सुनिश्चित करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे