1 of 1
JDA की कार्रवाई पर सियासी संग्राम : भाजपा विधायक बोले— जनता में आतंक है, रिटायर्ड DG हिरासत में
khaskhabar.com: बुधवार, 09 अप्रैल 2025 1:21 PM
जयपुर। जयपुर से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है... जहां सरकारी कार्रवाई के बीच भजनलाल सरकार की ही पार्टी के एक विधायक बगावती तेवरों में नजर आए। JDA की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हंगामा हुआ, महिलाएं रोती रहीं, एक रिटायर्ड DG को हिरासत में लिया गया और सत्ता के गलियारों में सवाल गूंज गया— क्या अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है...?
जयपुर के खातीपुरा रोड पर जब JDA की टीम अवैध निर्माण हटाने पहुंची, तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। ढाई किलोमीटर के दायरे में कार्रवाई हो रही थी, लेकिन जैसे ही रिटायर्ड DG नवदीप सिंह का घर आया, विरोध की चिंगारी भड़क उठी। DG साहब ने विरोध किया, और कुछ ही देर में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्थानीय महिलाएं कार्रवाई के खिलाफ सामने आ गईं। किसी ने हाथ जोड़कर विनती की, तो कोई रोते हुए अफसरों से रहम की अपील करती रही।
इसी दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से तीखी बहस हुई। विधायक ने बयान दिया कि "जनता में आतंक का माहौल है... अफसरशाही सरकार विरोधी काम कर रही है।" यानी अब सरकार और सिस्टम आमने-सामने हैं।
जयपुर की ये तस्वीरें सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं, बल्कि सत्ता के भीतर गहराते संकट की कहानी कह रही हैं। जब एक रिटायर्ड DG को हिरासत में लिया जाए, और सत्ताधारी दल का विधायक खुद सरकार पर सवाल उठाए—तो ये मामूली विवाद नहीं, बड़ा राजनीतिक तूफान बन सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे