• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी को महिलाओं द्वारा सबसे अधिक चिट्ठी लिखने के रिकार्ड, मिला अवार्ड

Record of maximum number of letters written by women to PM Modi under Shakti Vandan program received award - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर निगम ग्रेटर द्वारा नया कीर्तिमान बनाया। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम ने महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महिलाओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी के अन्तर्गत कीर्तिमान बनाने के लिये दिया गया है। इस अवसर पर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा की यह जीत आप सब की है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब नारी सषक्त होगी।


कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। मातृ शक्ति का भारत निर्माण में योगदान विषय पर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ एवं आईएएस श्रेया गुहा एवं जेडीसी मन्जू राजपाल ने अपने विचार रखे। सत्र को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने माड्रेट किया। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि षिक्षा वह पहला कदम है जिससे एक नारी सक्षम हो सकती है।

आईएएस श्रेया गुहा ने बताया कि बेटी को उड़ान का मौका दे उन्हें सर्पोट करे और उन्हें आगे बढ़ाये। जब एक महिला परेशान होती है तो वह किसी भी विपरित परिस्थिति में निकलने में सक्षम रहती है। जेडीसी मन्जू राजपाल ने बताया कि साधन, परिवेष, पस्थितियों में फर्क हो सकता है लेकिन जिनमें हौसला होता है वे अपने रास्ते स्वयं बना लेते है। श्रीमती राजपाल ने बताया कि बेटियों में शुरू से ही सरवाईवल स्किल होती है। बच्चों में शुरू से ही वेल्यू डालेगे तो वह देष के अच्छे नागरिक के रूप में उभरेगे।आईपीएस राषि ने बताया कि शिक्षा का जीवन में बहुत अधिक महत्व है उन्होंने महिलाओं के लिये बने कानूनों को भी समझाया।

कार्यक्रम के सत्र में शक्ति वंदन भारत के स्व का अभिनंदन के अन्तर्गत मीनाक्षी शर्मा एवं अर्चना शर्मा ने अपने विचार एवं अनुभव रखे। मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि भारत के स्व में नारी स्वयं समाहित है विकसित भारत की संकल्पना में शक्ति वंदन कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते है। कार्यक्रम में कवयित्री अनामिका जोषी द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके साथ ही 11 स्वच्छता योद्वाओं को माला पहनाकर एवं शोल ओढाकर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मोदी यूनिवर्सटी एवं अपेक्स इन्सिट्यूट की छात्राओं द्वारा फैषन शो आयोजित किया गया। इसके साथ ही 51 महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में फागोत्सव के अन्तर्गत फूलों की होली खेली गई जिसमें महिलाओं द्वारा जमकर धमाल मचाया गया तथा महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने चंग बजाकर उपस्थित महिलाओं के साथ फाग खेला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Record of maximum number of letters written by women to PM Modi under Shakti Vandan program received award
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: record, pm modi, under shakti vandan, award\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved