1 of 1
नगर निगम ग्रेटर की बैठक में हंगामा, मेयर की टेबल पर मिठाई के डिब्बे में रखा कचरा, पार्षदों में धक्का-मुक्की
khaskhabar.com : सोमवार, 27 जनवरी 2025 10:28 PM
जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में सोमवार को भारी हंगामा हुआ। बैठक के दौरान कई बार व्यवधान आया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। महापौर सौम्या गुर्जर ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि सदन की गरिमा भंग करने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।
बैठक वंदे मातरम के साथ शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे और 'नगर निगम एकीकरण रद्द करो' के नारे लगाए। सफाई व्यवस्था को लेकर माहौल गर्म हो गया। कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर की टेबल पर कचरे से भरा डिब्बा रखकर नाराजगी जताई।
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर दोनों पक्षों के पार्षदों में तीखी नोकझोंक हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। कचरे से भरा डिब्बा मेयर की टेबल पर रखकर कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं, भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस पर हंगामे का आरोप लगाया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के पार्षद वेल में उतरकर नारेबाजी करते नजर आए। महापौर ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। सफाई व्यवस्था और नगर निगम एकीकरण के मुद्दे पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे