• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीएनआई बिज एक्सपो-2025 का सातवां संस्करण हुआ संपन्न

Seventh edition of BNI Biz Expo-2025 concluded - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्यमियों की साझेदारी और नए उद्यमियों के लिए एक सही प्लेटफार्म के रूप में बीएनआई बिज एक्सपो एक नए वादे एवं आगामी विजन के साथ रविवार को संपन्न हुआ। 21 से 23 मार्च तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चले एक्सपो में करीब 10 हजार से अधिक विजिटर्स से विजिट किया। सातवें संस्करण में एग्जीबिशन के अलावा 'इम्पैक्ट टॉक सेशंस' के माध्यम से बिजनेस की बारीकियों के साथ-साथ नए उद्यमियों को अनुभवी उद्यमियों द्वारा सफलता टिप्स भी दी गईं। अंतिम दिन एक्सपो में विजिटर्स की भारी भीड़ देखने को मिली जिससे स्टॉल्स ओनर्स के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गयी। ज्वैलेरी, आईटी से रिलिटेड स्टॉल्स पर यंग एंटरप्रेन्योर अपने अनुभव साझा करते हुए देखे गए।


विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज उद्यमियों ने बढ़ाई 'इम्पैक्ट टॉक सेशन्स' की शोभा

बीएनआई बिज एक्सपो-2025 के तीनों दिन हुए टॉक सेशंस सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।शहर के प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर्स विज्ञान लोढ़ा सहित तुषार सुहालका, निधि कच्छावा, आयुष कासलीवाल, ने एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स पर विस्तार से बात की। ऋषभ नाग, डॉ नमिता मित्तल ने टेक्नोलॉजी के युग में उद्यमियों को टेक एंड एआई के उपयोग और लाभ बताते हुए उद्यमियों को अपने व्यवसाय को और सफल बनाने के गुर सिखाए वहीं फाइनेंशियल एवेन्यू फॉर बिज़नेस ग्रोथ पर बात करते हुए गौरव बडाला, गरिमा सैनी तथा निशांत शर्मा ने फाइनेंशियल इंटेलिजेंस पर जागरुकता बढ़ाने का सन्देश दिया। इसी क्रम में मनन इस्सर और नामित सोनी ने हेल्थ्केयर के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का स्मार्ट तरीके से प्रयोग करने के टिप्स दिए। एक्सपो के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (ट्रिपल आईडी) के प्रेजिडेंट आशीष काला और पूर्व प्रेजिडेंट शीतल अग्रवाल रहे। अंतिम सत्र में हेल्थ्केयर सेक्टर के भविष्य और उद्यमियों के लिए उभरते नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सफलता की कहानी बयां करता बीएनआई

क्लोजिंग सेरेमनी में अपना अनुभव साझा करते हुए बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने कहा कि जिस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बीएनआई को खड़ा किया गया था, वो अब सफल हो रहा है और अब वो नए आयाम को छू रहा है । गोयल ने कहा कि हर वर्ष की भाँति बिज़ एक्सपो को यंगस्टर्स का अच्छा रेंसपोंस मिला है। उन्होंने बताया कि सातवें एडिशन में 150 से ज्यादा स्टॉल्स और लगभग 10000 विज़िटर्स एक्सपो की सफलता की कहानी खुद बयां कर रहे हैं।

वहीं बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हो रहे बीएनआई बिज एक्सपो 2024 में नामी गिरामी इंडस्ट्रीज ने भाग लिया। है। इस बार जेम्स एंड ज्वैलेरी, इंफ्रा, इंटीरियर, आईटी ऑटोमेशन, ऑर्गेनिक फूड और ई-व्हीकल जैसी इंडस्ट्रीज भी बीएनआई का हिस्सा बनी और एक्सपो में शामिल हुई। बिज एक्सपो के अंतिम दिन शहर की कई नामी गिरामी शख्सियतें उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seventh edition of BNI Biz Expo-2025 concluded
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, bni biz expo, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved