1 of 1
झालावाड़ में 14 अप्रेल से प्रारंभ होगी होम वोटिंग, लगातार चलाए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम
khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 4:40 PM
झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 से 21 अप्रेल 2024 तक जिले में होम वोटिंग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत या अधिक प्रमाणित शारीरिक अक्षमता वाले मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के माध्यम से गोपनीयता के साथ मतदान करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1290 मतदाता हैं तथा 40 प्रतिशत या अधिक प्रमाणित शारीरिक अक्षमता वाले 595 मतदाता हैं जो होम वोटिंग के माध्यम से अपना वोट डालेंगे।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की प्रक्रिया के प्रथम चरण में रूट चार्ट के अनुसार मतदान दल पात्र मतदाता के घर पर जाकर मतदान करवाएंगे। उक्त तिथियों में मतदाता के घर पर नहीं मिलने पर मतदान दल पुनः द्वितीय चरण में 22 व 23 अप्रेल को उक्त मतदाता के घर पर जाएंगे। होम वोटिंग के लिए प्रत्येक मतदान दल में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा पुलिस कार्मिक रहेंगे।
होम वोटिंग के दौरान यदि कोई मतदाता दृष्टिबाधित या शारीरिक अक्षमता के कारण स्वयं मत डालने में असमर्थ हो, तो वह मतदान हेतु परिवार में से किसी व्यस्क व्यक्ति की सहायता ले सकता है। ऐसे प्रकरण में नियम-40 के सभी प्रावधान लागू होंगे तथा सहयोगी को यह घोषणा पत्र देना होगा कि वह डाले गए मत की गोपनीयता बनाए रखेगा।
जिले में 14 व 21 अप्रेल को आओ बूथ चले अभियान
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 14 व 21 अप्रेल (रविवार) को आओ बूथ चले अभियान आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि आओ बूथ चले अभियान के तहत 14 व 21 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची वितरित करने का कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे