1 of 1
हादसे के बाद हादसा : घायल पुलिसकर्मियों को ला रही एंबुलेंस हॉस्पिटल की दीवार से टकराई
khaskhabar.com: शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 5:28 PM
जोधपुर। जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घायल पुलिसकर्मियों को लेकर आई एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में आकर अस्पताल की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में जोधपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी भोपाल सिंह मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एंबुलेंस में बैठा अटेंडेंट उछलकर नीचे गिर गया।
इससे पहले बालोतरा के पास नेशनल हाईवे-25 पर शुक्रवार सुबह 11:15 बजे एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ASP अरविंद विश्नोई, ASI हुकम सिंह, कॉन्स्टेबल अनिल चौधरी और ड्राइवर दिलीप मेघवाल घायल हो गए थे। ये सभी पुलिसकर्मी जोधपुर से बाड़मेर जा रहे थे, जब इनकी कार एक क्रेटा वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों की कार सड़क से करीब 20 मीटर दूर झाड़ियों में जा पलटी।
घायलों को पहले बायतु हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचाया। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई एंबुलेंस ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई।
एंबुलेंस की टक्कर से दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और घायलों को तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया। घायलों में से कांस्टेबल अनिल चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य का इलाज जारी है।
क्रेटा कार में सवार चौहटन सीईओ के रीडर गोपीकिशन मेघवाल अपनी पत्नी, बेटी और महिला रिश्तेदार के साथ बालोतरा जा रहे थे। उन्हें और उनके परिजनों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार बायतु में किया गया और छुट्टी दे दी गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे