1 of 1
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
khaskhabar.com : मंगलवार, 03 सितम्बर 2024 9:23 PM
-काम समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश
जोधपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव,चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं मण्डोर सेटेलाइट हॉस्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
सिंह ने यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द इसमें शैक्षणिक कार्य प्रारम्भ हो सके और चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नए अवसर उपलब्ध हो सकें।
सिंह ने प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक सहित अन्य सभी निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने और निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के बाद प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में दूसरा राजकीय विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित किया जा रहा है। करीब 500 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस विश्वविद्यालय से प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र को नए आयाम मिलेंगे और मेडिकल वेल्यू ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति एमके आसेरी ने निर्माण कार्यों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
मण्डोर सेटेलाइट अस्पताल का किया निरीक्षणसिंह ने मण्डोर सेटेलाइट अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आपातकालीन इकाई, वार्ड, आईसीयू एवं दवा वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की दृष्टि से प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिला। अधिकारी राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप् स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण का संकल्प साकार करने में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दवाओं एवं जांच किट्स की उपलब्धता एवं आपूर्ति समुचित एवं संतोषजनक पाई गई। सिंह ने रोगियों से भी संवाद कर दवाओं की आपूर्ति एवं उपचार के संबंध में फीडबैक लिया। रोगियों ने कहा कि अस्पताल में दवाएं एवं इलाज सुचारू रूप से मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा एवं संयुक्त निदेशक जोधपुर जोन, अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे