• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिश्वत मांगने पर जोधपुर के दो कांस्टेबल फरार, एसीबी की ट्रैप कार्यवाही में बच निकले

Jodhpur. Two constables of Jodhpur absconded after demanding bribe, escaped in ACB trap operation - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जोधपुर के झंवर पुलिस थाना के दो कांस्टेबल, रामचन्द्र और श्यामलाल, पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर इकाई ने एक ट्रैप कार्यवाही के जरिए इन दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन जब इन्हें इस कार्यवाही की भनक लगी, तो वे रिश्वत की रकम लेकर मौके से फरार हो गए।


एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर इकाई को शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई थी कि पुलिस थाना झंवर के दो कांस्टेबलों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज न करने और उसकी मदद करने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता लगातार दोनों पुलिसकर्मियों से परेशान था, जिसके बाद उसने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद, एसीबी की टीम ने जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्यवाही की योजना बनाई। इस दौरान, पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव की अगुवाई में टीम ने आरोपी कांस्टेबल रामचन्द्र को रिश्वत लेते हुए पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही रामचन्द्र ने शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत ली, तभी उसे और श्यामलाल को एसीबी की कार्यवाही का पता चल गया, और वे दोनों तुरंत मौके से फरार हो गए।

एसीबी ने दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कांस्टेबलों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और उनकी तलाश जारी है। मामले की जांच एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में हो रही है, और इस मामले में आरोपी कांस्टेबलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फरार कांस्टेबलों की गिरफ्तारी और मामले की पूरी जांच पर नजरें टिकाए हुए हैं, ताकि भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने का काम सही तरीके से अंजाम तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur. Two constables of Jodhpur absconded after demanding bribe, escaped in ACB trap operation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, two constables, demanding, bribe, escaped, acb, trap, operation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved