1 of 1
20 हजार का इनामी जयपुर से दस्तयाब : धोखाधड़ी के मामले में 21 साल से था फरार
khaskhabar.com : मंगलवार, 21 नवम्बर 2023 10:42 PM
करौली। जिले की मासलपुर पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में 21 साल से फरार चल रहे इनामी वारंटी राजू शर्मा पुत्र नरोत्तम लाल (53) निवासी मासलपुर हाल 4 जेएलएन मार्ग, लाल कोठी जयपुर को जगतपुरा क्षेत्र से दस्तयाब किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी सवाई माधोपुर द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित है।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि आरोपी राजू शर्मा के विरुद्ध सवाई माधोपुर जिले के थाना मान टाउन में वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें यह फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी सवाई माधोपुर द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी और लगातार उसके निवास और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी।
इसी दौरान जिले की मासलपुर थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सवाई माधोपुर का इनामी बदमाश राजू जो आपके थाना इलाके का रहने वाला है इस जयपुर के जगतपुरा इलाके में देखा गया है।
इस पर एसएचओ श्याम सुंदर चौधरी के नेतृत्व में टीम थाना खो नागोरियान पहुंची। जहां मुखबिर के बताए गए स्थान से इनामी राजू शर्मा को दस्तयाब किया गया। अग्रिम अनुसंधान व कार्रवाई के लिए आरोपी को थाना माउंट टाउन को सौपा जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे