1 of 1
घर में सो रहे व्यक्ति की रात की गला काटकर निर्मम हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
khaskhabar.com : सोमवार, 09 अक्टूबर 2023 10:13 PM
करौली। सपोटरा इलाके के खावदा में 6-7 अक्टूबर की मध्य रात राधेश्याम पाल नाम के व्यक्ति की गला काटकर निर्मम हत्या करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
मामले में खावदा निवासी आरोपी चचेरे भाई बिजेंद्र पाल पुत्र हिम्मत पाल (55) को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गंडासा बरामद किया जा चुका है। घटना के रोज हुई पार्टी में उलाहना देने पर आरोपी ने गला काटकर हत्या की थी।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 6-7 अक्टूबर की मध्य रात थाना सपोटरा इलाके के खावदा गांव निवासी राधेश्याम पाल की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे गोविंद पाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ व सीओ मुरारीलाल मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एसएचओ यशपाल सिंह द्वारा घटना के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर सन्दिग्ध बिजेंद्र पाल की संलिप्त पाए जाने पर चिन्हित किया।
आरोपी के घर पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि वह 7 अक्टूबर से ही कहीं बाहर गया हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में थाना क्षेत्र के कई गांव में सम्भावित स्थान पर दबिशें दी। तभी उसके खावदा गांव में अपने ही फार्म हाउस पर छिपे होने की सूचना मिलने पर वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे