1 of 1
पंजाब से गुमशुदा 12 वर्षीय निराश्रित बालक एवं कोटा से गुमशुदा 11 वर्षीय बालक दस्तयाब
khaskhabar.com : मंगलवार, 21 नवम्बर 2023 10:50 PM
कोटा। मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा बरनाला (पंजाब) से गुमशुदा 12 वर्षीय निराश्रित बालक एवं कोटा से गुमशुदा 11 वर्षीय नाबालिग बालक को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 19 नवम्बर को मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हैड कांस्टेबल ओमदत्त शर्मा को सूचना मिली कि 11-12 वर्ष का एक बालक कोटा रेलवे स्टेशन के पास अकेला निराश्रित खडा है जो कहीं से गुमा हुआ हो सकता है।
इस सूचना पर एएचटीयू प्रभारी बबीता चौधरी व हेड कांस्टेबल ओमदत्त कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। बच्चे ने बरनाला (पंजाब) का होना कह गलती से कोटा की ट्रेन में बैठकर आना बताया। इस पर पुलिस थाना सिटी-2 बरनाला व बालक के माता-पिता को बालक के कोटा में होने की सूचना दी एवं बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश पर उत्कर्ष संस्थान कोटा में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया। उक्त बालक के सकुशल मिल जाने की सूचना पाकर बालक के परिजनों ने कोटा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
एसपी चौधरी ने बताया कि 18 नवम्बर को फरियादी ने अपने 11 वर्षीय बालक के गुम होने की रिपोर्ट थाना अनन्तपुरा कोटा शहर पर पेश करने पर थाना अनन्तपुरा पर धारा 363 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर बालक की तलाश प्रारम्भ की गई। उमा शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, कोटा शहर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा द्वारा बालक के हुलिए व फोटो के आधार पर बालक की नयापुरा, बस स्टैण्ड, दशहरा मैदान, खडे गणेशजी व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। मुखबिर मामूर किए।
इसी दौरान बालक के बंधा धर्मपुरा रोड पर दिखाई देने की सूचना मिली जिस पर बंधा धर्मपुरा रोड, खडे गणेश जी व आसपास के क्षेत्रों में तलाश की तथा मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा अथक प्रयास कर 20 नवम्बर को उक्त गुमशुदा 11 वर्षीय नाबालिग बालक को खडे गणेश जी के पास से दस्तयाब कर बालक के परिजनों की खोई मुस्कान लौटाई। नाबालिग बालक की दस्तयाबी कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी एएचटीयू बबीता चौधरी, हेड कांस्टेबल ओमदत्त शर्मा, श्योजीराम व महिला कांस्टेबल आरती शामिल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे