• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब से गुमशुदा 12 वर्षीय निराश्रित बालक एवं कोटा से गुमशुदा 11 वर्षीय बालक दस्तयाब

12 year old destitute boy missing from Punjab and Dastyab 11 year old boy missing from Kota - Kota News in Hindi

कोटा। मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा बरनाला (पंजाब) से गुमशुदा 12 वर्षीय निराश्रित बालक एवं कोटा से गुमशुदा 11 वर्षीय नाबालिग बालक को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है।

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 19 नवम्बर को मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हैड कांस्टेबल ओमदत्त शर्मा को सूचना मिली कि 11-12 वर्ष का एक बालक कोटा रेलवे स्टेशन के पास अकेला निराश्रित खडा है जो कहीं से गुमा हुआ हो सकता है।
इस सूचना पर एएचटीयू प्रभारी बबीता चौधरी व हेड कांस्टेबल ओमदत्त कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। बच्चे ने बरनाला (पंजाब) का होना कह गलती से कोटा की ट्रेन में बैठकर आना बताया। इस पर पुलिस थाना सिटी-2 बरनाला व बालक के माता-पिता को बालक के कोटा में होने की सूचना दी एवं बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश पर उत्कर्ष संस्थान कोटा में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया। उक्त बालक के सकुशल मिल जाने की सूचना पाकर बालक के परिजनों ने कोटा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
एसपी चौधरी ने बताया कि 18 नवम्बर को फरियादी ने अपने 11 वर्षीय बालक के गुम होने की रिपोर्ट थाना अनन्तपुरा कोटा शहर पर पेश करने पर थाना अनन्तपुरा पर धारा 363 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर बालक की तलाश प्रारम्भ की गई। उमा शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, कोटा शहर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा द्वारा बालक के हुलिए व फोटो के आधार पर बालक की नयापुरा, बस स्टैण्ड, दशहरा मैदान, खडे गणेशजी व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। मुखबिर मामूर किए।
इसी दौरान बालक के बंधा धर्मपुरा रोड पर दिखाई देने की सूचना मिली जिस पर बंधा धर्मपुरा रोड, खडे गणेश जी व आसपास के क्षेत्रों में तलाश की तथा मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा अथक प्रयास कर 20 नवम्बर को उक्त गुमशुदा 11 वर्षीय नाबालिग बालक को खडे गणेश जी के पास से दस्तयाब कर बालक के परिजनों की खोई मुस्कान लौटाई। नाबालिग बालक की दस्तयाबी कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी एएचटीयू बबीता चौधरी, हेड कांस्टेबल ओमदत्त शर्मा, श्योजीराम व महिला कांस्टेबल आरती शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-12 year old destitute boy missing from Punjab and Dastyab 11 year old boy missing from Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, anti-human trafficking unit, missing, 12-year-old destitute boy, barnala, punjab, 11-year-old minor boy, kota, handed over, families, crime news in hindi, crime news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved