बहरोड़। अलवर जिले के ग्राम दहमी-हमजापुर स्थित श्री राठ सार्वजनिक गौशाला में गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को वार्षिक उत्सव एवं माता मनसा देवी का विशाल मेला धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, जहां ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से भी श्रद्धालु और गणमान्य लोग इस विशेष आयोजन में भाग लेने के लिए उमड़ेंगे। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत गौशाला में सुबह 11 बजे से होगी।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गायक कलाकार नरदेव बेनिवाल, मनोज चौधरी, कंचन यादव, और संजय पटेल एण्ड पार्टी द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ये प्रस्तुतियां क्षेत्रीय लोकसंस्कृति और भक्ति संगीत से सराबोर होंगी, जो उपस्थित दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी। कार्यक्रम में इलाके के प्रमुख गौसंरक्षक, भामाशाह, जनप्रतिनिधि, और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण होगी।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांदेड़ ब्लास्ट केस : 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
कांग्रेस ने हिंदुओं और सनातन को की बदनाम करने की कोशिश : बालमुकुंद आचार्य
प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ पर चादर पेश करने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, नफरत की बात करने वालों को बड़ा संदेश, ओवैसी के बयान की आलोचना
Daily Horoscope