• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजूराम हत्याकांड में 25 हजार का इनामी रानेश कमेडिया दक्षिण भारत से गिरफ्तार

Ranesh Kamedia arrested from South India with a reward of Rs 25,000 in Rajuram murder case - Nagaur News in Hindi

नागौर। डेगाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर चर्चित राजूराम हत्याकांड में मुख्य आरोपी रानेश कमेडिया पुत्र बाबूलाल जाट (28) निवासी डांगावास थाना मेड़ता सिटी को साउथ इंडिया से दस्तयाब कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस द्वारा अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि बजरी माफियाओं में चली आ रही रंजिश के चलते 22 अगस्त की रात सांजू बाईपास पर प्लानिंग के तहत मारपीट और डंपर से टक्कर मारकर दूसरे गुट के राजूराम जाट की हत्या में रविवार को डेगाना थाना पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी रानेश कमेडिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है, वही यह थाना मेड़ता सिटी का हिस्ट्रीशीटर भी है।
एसपी जोशी ने बताया कि मामले में रानेश कमेडिया की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी सुमित कुमार व सीओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ देवीलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुख्य आरोपी की तलाश में नागौर, जोधपुर, जयपुर और अन्य कई जिलों में पूछताछ की तो दक्षिण भारत में होने की जानकारी मिली।
इस पर थाना स्तर पर कई टीम गठित कर रवाना की गई। आरोपी रानेश हैदराबाद, बेंगलुरु और तमिलनाडु में राजस्थान के व्यापारियों की ग्रेनाइट फैक्ट्री में छुप रहा था। तलाश के दौरान पुलिस टीम ने करीब 150 से लेकर 200 ग्रेनाइट फैक्ट्री को चेक किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तमिलनाडु के टोल नाके भी चेक किए गए।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी जोशी ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग जगह की हवाई यात्रा की और लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। जहां भी रुकता स्थानीय लोगों को अपना मुखबिर बना उनसे जानकारी लेता रहा। जिला पुलिस ने आखिर उसे दक्षिण भारत से पकड़ा और थाना डेगाना लाकर गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranesh Kamedia arrested from South India with a reward of Rs 25,000 in Rajuram murder case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nagaur, degana police, major action, arrested, main accused, rajuram murder case, ranesh kamedia, babulal jat, dangawas police station, merta city, south india, 9 accused, sp ramamurthy joshi, crime news in hindi, crime news, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved