1 of 1
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
khaskhabar.com : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 7:33 PM
दो ट्रैक्टर, एक ट्राली, एक बोलेरो पिकअप, 4 मोटरसाइकिल और दो मोबाइल जब्त प्रतापगढ़। सालमगढ़ पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर-नकबजन गिरोह का खुलासा कर थाना इलाके की हिस्ट्रीशीटर गौतम मीणा पुत्र हक़रु (27) निवासी घटीया थाना सालमगढ़ और साथी नारायण मीणा पुत्र रतन लाल (22) निवासी मऊ थाना घंटाली को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चुराए गये दो ट्रैक्टर, एक ट्राली, एक बोलेरो पिकअप, 4 बाईक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसपी अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि 12 सितंबर की रात थाना सालमगढ़ इलाके के निनोर गांव निवासी सरफराज मोहम्मद का ट्रैक्टर अज्ञात चोट बाड़े के गेट का ताला तोड़ कर चुरा ले गए। उसी रात निनोर में ही कचरू मीणा के घर के बाहर से दो मोबाइल भी चोरी हुए थे। घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी भागचंद मीणा व सीओ श्योराज मल के सुपरविजन एवं एसएचओ रमेश चंद्र अहारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एसपी बुढानिया ने बताया कि मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर गौतम मीणा और नारायण मीणा को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो इन्होंने 12 सितंबर की रात निनोर से एक ट्रैक्टर, दो मोबाइल, सैलाना जिला रतलाम से एक बाईक, बड़ी सरवन जिला रतलाम से तीन बाइक, पिपलोदा जिला रतलाम से तीन बाइक, जावरा जिला रतलाम से दो बाइक, कारूण्डा छोटी सादड़ी से लहसुन के कट्टे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा सोडलपुर थाना पीपलखूंट में एक मकान से चांदी के जेवरात व नगद रुपए तथा बेणेश्वर रोड घाटोल से एक बोलेरो पिकप चोरी करने की वारदात करना स्वीकारा है।
एसपी ने बताया कि इस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशादेही ही पर निनोर से चुराया गया महिंद्रा ट्रैक्टर और दो मोबाइल तथा अन्य स्थानों से चुराई गई एक ट्रैक्टर, एक ट्राली, एक बोलेरो पिकअप व 4 बाईक बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे