1 of 1
सरकारी योजना का लालच देकर फर्जी अकाउंट खुलवाने का मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
khaskhabar.com : रविवार, 15 अक्टूबर 2023 7:48 PM
प्रतापगढ़। सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों के फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवा और सिम कार्ड जारी करवा करोड़ों के ट्रांजैक्शन मामले में मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी रतलाम मध्यप्रदेश हाल लोखण्डवाला कांदिवली ईस्ट मुम्बई को थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से डिटेन किया, जिसे कोर्ट में पेश कर 21 अक्टूबर तक रिमांड प्राप्त किया गया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी सरकारी योजना का लालच देकर फर्जी अकाउंट खुलवा कर उन अकाउंट का उपयोग सट्टेबाजी के पैसों को डलवाने के मामले में वांछित था। इस मामले में जिला पुलिस द्वारा पूर्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके द्वारा खुलवाए गए 68 खातों का डेबिट फ्रीज करवा 3 करोड़ 86 लाख 29 हजार 178 रुपए की सन्दिग्ध राशि होल्ड करवाई गई थी। इन खातों में लगभग 2000 करोड रुपए के लेनदेन होना सामने आया था।
एसपी कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा खाताधारक को उनके खाते में ज्यादा ट्रांजेक्शन होने के बारे में बताने पर परिवादियों द्वारा थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज कराया गया था। जिसमें अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सन्दिग्ध खातों का डेबिट फ्रिज करवाया। साथ ही इन खातों से जुड़े 90 से ज्यादा खातों का पता लगाया है जिसमे संदिग्ध राशि ट्रांसफर की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि पूर्व में संजय मालवीय निवासी रठांजना, शुभम आहिवासी निवासी भाटपुरा प्रतापगढ़ रुद्राक्ष त्रिवेदी निवासी बाहुबली कॉलोनी प्रतापगढ़ तथा अमन सोनी निवासी जिला रतलाम मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर 20 से ज्यादा डेबिट और क्रेडिट कार्ड जप्त किए गए थे। मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा रतलाम मध्य प्रदेश का रहने वाला है जो वर्तमान में दुबई में छुपा हुआ था।
आरोपी मृगांक महादेव ऑनलाइन ग्रुप का संचालक है और दुबई से ही यह भारत में अपने साथियों के साथ ऑनलाइन लाइन सट्टेबाजी का काम करता है। जिसे भारत लाने के लिए लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था। विशेष टीम द्वारा आरोपी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से डिटेल किया गया है। इस प्रकरण की सूचना प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार को भी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे