1 of 1
पुलिस ने शाहपुरा में 8 लाख रुपए कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा
khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 जनवरी 2024 6:59 PM
शाहपुरा। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपए कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन बताया कि क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई एवं विजय सिंह को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
आसूचना की पुष्टि के बाद शुक्रवार जयपुर नंबर की एक स्विफ्ट वीडीआई कार का टीम ने पीछा किया, इससे पहले टीम ने एसएचओ रायला महावीर प्रसाद शर्मा को इसकी सूचना दे दी थी। थाना पुलिस की टीम भी तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी। शाहपुरा जिले के थाना रायला इलाके में कार चालक ने हाईवे को छोड़कर बालेसरिया गांव के पास जंगल में गाड़ी को उतार दिया।
कच्चे और ऊपर खाबड़ रास्तों में पुलिस और तस्कर की गाड़ी के बीच अंतर हो जाने पर आरोपी जंगल में ही डोडा चुरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए। मौके पर पहुंची थाना रायला पुलिस की टीम ने दोनों कट्टे जप्त कर लिए। जिसमें 8 लाख कीमत का 38 किलो डोडा चूरा भरा था। थाना पुलिस की टीम गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे