• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शाहपुरा के युवकों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा : कलेक्टर शेखावत

Youth of Shahpura will be given skill development training: Collector Shekhawat - Shahpura News in Hindi

-शाहपुरा के चार गावों में कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण देने के निर्देश


शाहपुरा।
शाहपुरा जिले में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारियो एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में सामाजिक दायित्व के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में मुख्य रूप से प्रथम चरण में शाहपुरा क्षेत्र में युवाओं को औद्योगिक विकास की अवधारणा से जोड़ने के लिए प्रथम चरण में चार गावों के युवाओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। शाहपुरा जिले के चार गांवों कल्याणपुरा, कोठियां, खेड़ा पालोला, अरनिया चैहान के बच्चों को कौशल विकास हेतु हुरडा के कौशल विकास केंद्र, जो की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्थापित है, से प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देश दिए। इससे युवाओं का तकनीकी ज्ञान बढ़ सकेगा और औघोगिक विकास के लिए वो अपना कार्य कर सकेगें तथा स्वालंबन की दिशा में उनका मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। जिला कलेक्टर शेखावत ने बताया कि शाहपुरा जिले में औद्योगिक विकास हेतु उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। बैठक में सीएसआर के तहत शाहपुरा जिला कलेक्टर परिसर के सौंदर्यकरण करने की सहमति बनायी गयी।

बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं नामित सीएसआर कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सीएसआर व्यय के माध्यम से जिले में कार्य होने चाहिए। साथ ही जिले की विशेष आवश्यकता वाली सुविधाओं एवं वस्तुओं पर सीएसआर के व्यय का उपयोग किया जाए। उल्लेखनीय है कि सीएसआर के तहत कंपनी को लाभ का दो प्रतिशत सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जाता है। सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए जिला स्तरीय पर कमेटी गठित है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा, आगुँचा के लोकेशन हेड किशोर लाल, जिंक के सीएसआर प्रतिनिधि अभय गौतम, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि विमल झंवर, जिला उद्योग अधिकारी चरण दास बैरवा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth of Shahpura will be given skill development training: Collector Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shahpura, corporate social responsibility csr, district collector, rajendra singh shekhawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shahpura news, shahpura news in hindi, real time shahpura city news, real time news, shahpura news khas khabar, shahpura news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved