1 of 1
ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप
khaskhabar.com : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 8:19 PM
- खोरा निवासी पुरण मल बावरिया है मृतक, खंडेला उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव
- मोर्चरी के सामने जुटे मृतक के परिजन, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांगखंडेला (सीकर)। सीकर जिले के खंडेला इलाके में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक खोरा निवासी पूरणमल के शव को खंडेला उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी, सास व अन्य लोगों पर मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई गोपाल ने बताया कि उसका भाई पत्नी सहित खंडेला कस्बे में बरसिंहपुरा रोड स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। उसने रात में अपने साथ मारपीट करने की सूचना फोन पर दी थी। इसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है। परिजनों के अनुसार पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने का दवाब बना रही है।
वहीं मृतक के परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे