1 of 1
राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप : सिंगल्स में रोमांचक मुकाबले, डबल्स के सेमीफाइनल तय
khaskhabar.com: रविवार, 13 अप्रैल 2025 8:42 PM
टोंक। राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान और जिला कैरम संघ, टोंक के प्रयोजन से आयोजित राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप में आज सिंगल्स स्पर्धा के रोमांचक मुकाबले शुरू हो गए। इससे पहले, कल संपन्न हुए डबल्स मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद सेमीफाइनल की टीमें तय हो गईं।
डबल्स स्पर्धा में जयपुर के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
फ़ज़ल और हसीन की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी। वहीं, शोएब और इम्तियाज की जोड़ी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। मेजबान टोंक के लिए अंसार और हसन की जोड़ी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर घरेलू दर्शकों को उत्साहित किया।
आज सिंगल्स प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
जयपुर के रेहान ने टोंक के वसीम को सीधे सेटों में 25-0, 25-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में जयपुर के फ़ज़ल अहमद ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक के साहिब को 25-0, 25-0 से पराजित किया। जोधपुर के मेहरान और जयपुर के तोहिद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मेहरान ने 25-0, 17-14 से जीत दर्ज कर चौथे राउंड में अपनी जगह पक्की की।
राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का अंतिम दिन होगा, जिसमें सिंगल्स स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के बाद एक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के कैरम खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है और उच्च स्तर का खेल देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे