1 of 1
राज्य स्तरीय चैंपियनशिपः जयपुर के फ़ज़ल अहमद बने राजस्थान कैरम चैंपियन
khaskhabar.com: सोमवार, 14 अप्रैल 2025 10:55 PM
टोंक। राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप संपन्न हो गई। सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जयपुर के फ़ज़ल अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक के अंसार को सीधे सेटों में 25-6, 25-11 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ फ़ज़ल अहमद एक बार फिर राजस्थान के कैरम चैंपियन बन गए हैं। टोंक के अनुभवी खिलाड़ी अंसार को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।
वहीं, सिंगल्स स्पर्धा में तीसरा स्थान टोंक के शाहरुख ने हासिल किया। उन्होंने जयपुर के शोएब के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में 23-19, 21-25, 22-7 से जीत दर्ज कर सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया। डबल्स स्पर्धा का फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा। टोंक की जोड़ी अंसार और हसन ने बेहतरीन तालमेल और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए जयपुर की रेहान और शाहरुख की जोड़ी को 9-15 से पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 25-1, 25-1 से जीतकर डबल्स का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी जे. के. भार्गव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राजस्थान के 12 जिलों से लगभग 100 शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई रैंकिंग टीम आगामी राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न कैरम चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री और जयपुर जिले के फागी-चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे