• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः चरित्र पर संदेह से मारपीट करने पर पत्नी ने कर दी थी पति की हत्या

Blind murder revealed: Wife had murdered her husband due to suspicion on his character - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। शहर के जोगी तालाब क्षेत्र स्थित फार्म हाउस के एक चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिसने बताया कि वह पति के उसके चरित्र पर संदेह तथा शराब पीकर आए दिन मारपीट से परेशान थी।

वारदात से पहले दोनों पति-पत्नी ने जमकर शराब पी। जब पति ने झगड़ा शुरू कर दिया तो उसने लाठी से उसके सिर पर जोर से वार किया और वहीं ढेर कर दिया। वारदात के अगले दिन उसी ने अपने रिश्तेदारों को सूचित कर पति की मौत की जानकारी दी थी। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 20 फरवरी को जोगी तालाब क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में बने मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में खजूरी खेड़ फला निवासी चौकीदार कन्हैयालाल का लहूलुहान शव पड़ा था। जिसकी हत्या को लेकर उसके बड़े भाई नानालाल पुत्र धन्ना जी ने मामला दर्ज कराया था।
ब्लाइंड मर्डर पुलिस के लिए चुनौती बना था। पुलिस ने जब फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फार्म हाउस में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं मिला। इस पर पुलिस को यकीन था कि हत्या फार्म हाउस के अंदर रहने वाले व्यक्ति ने ही की। जबकि फार्म हाउस मे मृत कन्हैयालाल अपनी पत्नी बाबूडी तथा बच्चों के साथ ही रहता था।
आए दिन होता था पति-पत्नी में झगड़ाः
पुलिस ने फार्म हाउस के आसपास क्षेत्र मे रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कन्हैयालाल और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। यह भी पता चला कि वारदात की रात भी दोनों पति—पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिस पर पुलिस ने बाबूडी से पूछताछ शुरू की थी।
आए दिन पति की मारपीट से थी परेशानः
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाबूडी अपने पति कन्हैयालाल मीणा की मारपीट से बेहद परेशान थी। जिसके चलते उसने षड्यंत्र पूर्वक अपने पति को पहले जमकर शराब पिलाई और बाद में जब वह शराब के नशे में धुत हो गया तब लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। गोवर्धनविलास थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि हत्या के आरोप में बाबूडी को गिरफ्तार कर उससे हत्या में उपयोग में ली लाठी बरामद कर ली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blind murder revealed: Wife had murdered her husband due to suspicion on his character
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, police, arrested, wife, watchman, farm house, jogi talab area, murder, troubled, doubts, character, beatings, alcohol, incident, drank heavily, crime news in hindi, crime news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved