1 of 1
लूट- हत्या के प्रयास में वांछित शातिर बदमाश लोडेड पिस्टल सहित गिरफ्तार
khaskhabar.com: रविवार, 02 जुलाई 2023 8:33 PM
उदयपुर। अम्बामाता पुलिस ने रविवार को लूट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामलों में वांछित शातिर बदमाश को लोडेड पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पहले से 18 अपराधिक मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध आग्नेयास्त्रों के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर मंजीत सिंह तथा सीओ चांदमल सिंगारिया के सुपरविजन में प्रभारी जिला स्पेशल टीम दिलीप सिंह तथा थानाधिकारी अम्बामाता रविन्द्र चारण मय टीम गठित की गईं।
टीम द्वारा रविवार को सूचना के आधार पर उबेश्वर जी रोड से प्रवीण सिंह उर्फ टाईगर को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल मिला। आरोपी शातिर बदमाश होकर थाना झाडोल क्षैत्र का सक्रिय बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में 18 प्रकरण दर्ज है तथा अभियुक्त लूट, मारपीट, पैसे छीनने आदि घटनाएं करने का आदी है। अभियुक्त दो दिन पूर्व थाना अम्बामाता पर पकडे गए अपराधी मितुल लखारा का सहयोगी है तथा गैंग बनाकर वारदातें करते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे