अमीनगर सराय में फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
बागपत। जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मेन बाजार स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति की कॉस्मेटिक दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा शोरूम जलने लगा। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर सर्विस की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का कॉस्मेटिक सामान जलकर राख हो चुका था।
फिलहाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक : सिंधु जल समझौता स्थगित, पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की तैयारी
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला : केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
Daily Horoscope