फिरोजाबाद। फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित हो गया है।
यह दूसरी बार है जब यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
यह प्रस्ताव अगस्त 2021 में जिला पंचायत की बैठक में भी पारित हो गया था।
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण ने बताया कि बोर्ड के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था कि फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर था, इसे फिर से फिरोजाबाद से चंद्रनगर किया जाए।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव का 12 में से 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है।
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद को चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा।
मुगल बादशाह अकबर के सेनापति फिरोज शाह के बेटे के नाम पर इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा गया था।
अलीगढ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम अलीगढ में भी पारित हो गया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वक्फ की जमीन पर लग रहा महाकुंभ: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
नूंह : उधार मांगने पर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, मौत
प्रतिष्ठा द्वादशी : 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, भजन भी होगा लॉन्च
Daily Horoscope