• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रेटर नोएडा : नवरात्रों में वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज भेजने पर बवाल, रेस्टोरेंट कर्मचारी गिरफ्तार

Greater Noida: Ruckus over sending non-veg instead of veg biryani during Navratri, restaurant employee arrested - Greater Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाली युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने साथ हुई एक गंभीर घटना को साझा किया है। युवती ने नवरात्रों के दौरान 4 अप्रैल को 'लखनऊ कबाब पराठा' नामक रेस्टोरेंट से स्विगी ऐप के माध्यम से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन डिलीवरी के बाद उसे यह जानकर गहरा आघात लगा कि उसके पास जो बिरयानी पहुंची है, वह वेज नहीं बल्कि नॉनवेज थी।
वीडियो में युवती ने बताया कि वह एक शुद्ध शाकाहारी है और नवरात्रों के चलते विशेष रूप से सात्विक भोजन का पालन कर रही थी। उसे यह उम्मीद थी कि वह वेज बिरयानी ही खा रही है, लेकिन कुछ चम्मच खाने के बाद जब स्वाद कुछ अलग लगा, तो उसने ध्यान से देखा और जाना कि यह नॉनवेज बिरयानी है। इस बात से वह बेहद आहत हुई और मानसिक रूप से टूट गई।
आहत युवती ने रोते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने बिरयानी दिखाते हुए अपनी आपबीती सुनाई और प्रशासन से न्याय की मांग की। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की सहानुभूति के साथ-साथ प्रशासन का भी ध्यान आकर्षित किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 7 अप्रैल को पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया। वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई और संबंधित रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट की ओर से लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से यह संवेदनशील गलती हुई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से रेस्टोरेंट व फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को भी नोटिस भेजा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रों जैसे पवित्र अवसर पर हुई इस लापरवाही ने एक बार फिर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Greater Noida: Ruckus over sending non-veg instead of veg biryani during Navratri, restaurant employee arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: navratri, greater noida, non-veg, crime news in hindi, crime news, greater noida news, greater noida news in hindi, real time greater noida city news, real time news, greater noida news khas khabar, greater noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved