मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफा देने और विधायक पल्लवी पटेल के राज्यसभा चुनावों में वोट न देने के सवाल पर कहा कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है। राजनीति में ऐसा समय आता है, उसी समय को हम लोग देख रहे हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को एक कार्यक्रम में इटावा और मैनपुरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें किसी की कोई चाल नहीं है। आदमी को अपने आप को खुद को धोखा नहीं देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देती है, दूसरी तरफ आंदोलन करने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज करके आंसू गैस के गोले छोड़ती है। किसानों के साथ धोखा कर रही है। भाजपा किसान हित की बात करती है, लेकिन एमएसपी पर कानून बनाने की बात नहीं करती। एमएसपी पर कानून बना दिया जाए तो किसानों को लाभ होगा। भाजपा का किसानों की आय दोगुना करने का दावा खोखला साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि किसानों का सवाल कोई नया नहीं है। इससे पहले कई किसान संगठनों ने एमएसपी की मांग की थी और किसानों के लिए कानून बने, जिस सरकार ने तीन काले कानून बनाए हों, जिसमें 800 से ज्यादा किसानों ने जान दी है, जब चुनाव आया तो सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस ले लिया। जब भाजपा स्वामीनाथन, देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे रही है तो आखिरकार किसानों को क्यों भूल रहे हो।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमने पूरे कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई, केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएंगे? : योगी की ललकार
बांग्लादेश का नागरिक है सैफ अली खान का हमलावर शहजाद, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा
धोनी ने दोस्त कुणाल की नई कार पर दिया ऑटोग्राफ, आनंद महिंद्रा हुए अभिभूत
Daily Horoscope