गौतमबुद्धनगर । नोएडा के
बरौला गांव में पति पत्नी के आपसी झगड़े में एक पिता ने अपनी 3 साल की बेटी
की हत्या कर दी और अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल
में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस को आस-पास
के लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब का आदि है। पिछले कुछ समय से
पति-पत्नी के बीच मारपीट चल रही थी।
पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तारी करने की कोशिश जारी है।
एडिशनल
डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, आज सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि
बरौला गांव में मर्डर हो गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक
महिला घायल अवस्था में थी वहीं तीन साल की बच्ची की मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने
बताया, पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों और आस
पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि घायल महिला का पति एक
शराबी है। दोनों के बीच पिछले काफी वक्त से मारपीट हो रही थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
नाबालिग छात्रों को धूम्रपान सामग्री बेच रहा ब्लिंकिट कंपनी का डिलीवरी मैन गिरफ्तार
गृह क्लेश निवारण के नाम पर ठगी, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए
Daily Horoscope